आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख की ठगी, नकली सोना रखकर लिया गोल्ड लोन, अंजोरा शाखा में हुआ ठगी का खुलासा, शाखा प्रबंधक ने पुलगांव थाने में की शिकायत
दुर्ग 14 जुलाई । आईसीआईसीआई बैंक शाखा राजनांदगांव में नकली सोना गिरवी रखकर 48 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी के खिलाफ पुलगांव पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
अंजोरा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आईसीआईसीआई बैंक अंजोरा शाखा प्रबंधक हरजोत सिंह 31 वर्ष के पास कल दोपहर को 12/30 बजे एक व्यक्ति बैंक के अंदर आया और बताया कि उसे गोल्ड लोन चाहिये ।जिसके लिये वह ICICI बैंक शाखा गंज चौक राजनांदगांव गया था। जहां सर्वर नहीं होने से निकटम शाखा अंजोरा आना पड़ा व गोल्ड लोन लेने के संबंध में बातचीत किया। बैंक मैनेजर द्वारा लोन की सभी नियम शर्ते बताया गया। फिर उपरोक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश लुनिया पिता सुरेशचंद लुनिया निवासी दरोगा चाल नंदई कुंआ चौक वार्ड नंबर 31 राजनांदगांव का रहने वाला बताया । गोल्ड लोन देने की चर्चा उपरांत राजेश लुनिया को गोल्ड दिखाने कहा गया जो अपने पास 400 ग्राम सोने का जेवरात रखना बताया। बैंक मैनेजर द्वारा उपरोक्त सोने के जेवरात के आधार पर 12 से 13 लाख रूपये का लोन स्वीकृत हो जाना बताया गया। राजेश लुनिया द्वारा रखे सोने के जेवरात को दिखाये जाने पर उक्त सोने के जेवरात को बैंक मैनेजर द्वारा छूकर देखने पर सोने की गुणवत्ता पर हरजोत को संदेह हुआ। जिस पर सोने की असली नकली की जांच करने हेतु सोने की जानकारी रखने वाले सोनार ऋतेश कुमार सोनी कंगणा ज्वेलर्स पावर हाउस भिलाई को बुलाया गया सोनार द्वारा बैंक आकर उक्त सोने का निरीक्षण कर उक्त सोने के जेवरात को नकली होना बताया। जिसकी जानकारी अंजोरा शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक शाखा राजनांदगांव के बैंक मैनेजर को दिया जिनके द्वारा बताया गया कि हमारे बैंक शाखा में भी उक्त व्यक्ति राजेश लुनिया द्वारा दिनांक 27/04/2022, 28/04/2022 व 28/06/2022 को चार बार में कुल 48,09,984 रूपये का गोल्ड लोन लेना बताया तथा उक्त घटना बाद उनके बैंक में रखे गोल्ड को जांच कराया गया जो राजेश लुनिया द्वारा रखा सोना नकली होना बताया। इस तरह राजेश लुनिया द्वारा गोल्ड लोन लेने के नाम से नकली सोने के जेवरात देकर आईसीआईसीआई बैंक शाखा राजनांदगांव से धोखाधड़ी कर करीब 48 लाख रुपए का चूना लगाया गया। हरजोत की रिपोर्ट पर से आरोपी राजेश दुनिया के खिलाफ अंजोरा पुलिस चौकी में अपराध क्रमांक 279/22 के तहत भादवि की धारा 420, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।