🔴 इंटेक विरासत क्विज में डीपीएस भिलाई प्रथम, दूसरे स्थान पर आदर्श कन्या विद्यालय दुर्ग
भिलाईनगर, 01 सितंबर। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) के दुर्ग-भिलाई अध्याय द्वारा राष्ट्रीय विरासत क्विज का अध्याय स्तरीय आयोजन किया गया । इस स्पर्धा में दुर्ग-भिलाई के 10 विद्यालयों के 98 विद्याथियों ने सहभागिता दी l स्पर्धा के पूर्व आयोजित परिचर्चा में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षाविद डॉ रजनी नेलसन ने दुर्ग ज़िले की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासतों के विषय में प्रतिभागियों को अवगत कराया l उन्होने छत्तीसगढ़ में महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले विभिन्न परम्परागत आभूषणों के विषय में जानकारी दी तथा सांस्कृतिक परम्पराओं पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद् डॉ डीएन शर्मा ने ने कहा कि 454 करोड़ वर्ष आयु की हमारी धरती सबसे पुरानी व महत्वपूर्ण प्राकृतिक धरोहर है, जो पहाड़ों, ग्लेशियरों, नदियों, झरनों , समुद्र, जीव-जंतुओं आदि को समेटे हुए है l उन्होंने कहा कि देशज ज्ञान परम्परा तथा लोक परम्पराएँ, रीति रिवाज़, त्यौहार, लोक गीत व लोक नृत्य आदि हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर हैं l
आरंभ में अध्याय की संयोजिका डा हंसा शुक्ला ने कहा कि बच्चों में विरासतों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने और उनके संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय हेरिटेज क्विज का आयोजन हर वर्ष किया जाता है l प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के बाद श्रेष्ठता क्रम में 4 टीमों का चयन कर दूसरे चरण में मौखिक क्विज आयोजित कर विजेता चुने गए l
स्पर्धा में डीपीएस भिलाई के निनाशी पंडा व सचित साहू की टीम विजेता तथा शास. आदर्श विद्यालय दुर्ग की सुधा सेन व साक्षी साहू की टीम उपविजेता रही l तृतीय स्थान पर श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको के दक्ष जैन व दक्ष राठौर की टीम तथा चतुर्थ स्थान पर शारदा विद्यालय रिसाली के सात्विक साहू व ऋषव जैन की टीम रही l केपीएस भिलाई, शंकरा विद्यालय सेक्टर-10, डीएवी हुडको, मैत्री निकेतन रिसाली, महर्षि दयानंद विद्यालय भिलाई व स्वामी आत्मानंद स्कूल से. 9 की टीमों ने भी सहभागिता दी l
इस अवसर पर. सहसंयोजक विद्या गुप्ता, चित्रकार डा महेश चतुर्वेदी, शानू मोहनन, कांति भाई सोलंकी, विश्वास त्रिपाठी व प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे l