भिलाई नगर 25 सितंबर । 43वी सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 बालक एवं बालिका का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं हरियाणा बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में रोहतक हरियाणा के आर्मी पब्लिक स्कूल में 25 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका टीम की घोषणा कर दी गई।
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि टीम 23 सितंबर 2024 दिन सोमवार सुबह 11 बजे दुर्ग से रोहतक के लिए रवाना हुई।
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन सब जूनियर टीम में चयनित खिलाड़ी बालक टीम – जयचंद (धमतरी), पुष्कर (धमतरी), डेमन कुमार (धमतरी), दीपक कोसरे (बस्तर), नरेश कश्यप (बस्तर), सुमित सिंह ठाकुर (कबीरधाम), किशन आयुष यादव (बिलासपुर), भारत नायक (दुर्ग), धलेंद्र कुमार यादव (महासमुंद) कोच सूरज नायक मैनेजर भोज राज,
बालिका टीम– उर्मिला बघेल (बस्तर), रागिनी नाग (बस्तर), वसुंधरा कश्यप (बस्तर), तेजस्वानी (धमतरी), चेतना (धमतरी), तृप्ति ठाकुर (कबीरधाम), आकांशा ध्रुव (बिलासपुर), अदिति गावेल (रायगढ़), गीतांजलि साहू (महासमुंद), मिली मुखर्जी (दुर्ग) कोच रमेश सिंह (बस्तर), मैनेजर पूनम निषाद (बस्तर) आदि शमिल है!
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन सब जूनियर टीम में चयनित खिलाड़ी बालक टीम – जयचंद (धमतरी), पुष्कर (धमतरी), डेमन कुमार (धमतरी), दीपक कोसरे (बस्तर), नरेश कश्यप (बस्तर), सुमित सिंह ठाकुर (कबीरधाम), किशन आयुष यादव (बिलासपुर), भारत नायक (दुर्ग), धलेंद्र कुमार यादव (महासमुंद) कोच सूरज नायक मैनेजर भोज राज, बालिका टीम– उर्मिला बघेल (बस्तर), रागिनी नाग (बस्तर), वसुंधरा कश्यप (बस्तर), तेजस्वानी (धमतरी), चेतना (धमतरी), तृप्ति ठाकुर (कबीरधाम), आकांशा ध्रुव (बिलासपुर), अदिति गावेल (रायगढ़), गीतांजलि साहू (महासमुंद), मिली मुखर्जी (दुर्ग) कोच रमेश सिंह (बस्तर), मैनेजर पूनम निषाद (बस्तर) आदि शमिल है!