भिलाई नगर 13 मई। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप अवैध बस्ती वासियों के द्वारा कटिया लगाकर खतरनाक ढंग से अवैध विद्युत कनेक्शन लिए गए थे। करीब 400 कटिया को बीएसपी के एनफोर्समेंट एवं इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में हटाया गया। इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित बस्ती वासियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया परंतु पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस दौरान बीएसपी एनफोर्समेंट की टीम ने 2000 मीटर केबल जप्त किया।

भिलाई इस्पात सयंत्र, नगर सेवाएं, इनफ़ोर्समेंट विभाग तथा town इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा सम्पदा न्यालय के आदेश No. 407 दिनांक 10/05/2025 पर पुलिस बल की उपस्थिति में Sector-7, Bhilai Nagar रेलवे स्टेशन स्थित अवैध बस्ती से करीब 400 अवैध कनेक्शन तीन मैन लाइन से कटिया निकाला गया। अवैध बिजली कनेक्शन हटाने के दौरान अवैध बस्ती वालो द्वारा इकट्ठा होकर विवाद की स्थिति निर्मित की गई तथा रोड जाम करने की कोशिश की गयी। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा द्वारा मोर्चा संभाला गया, करीब 400 अवैध कटिये/ कनेक्शन काटे गए तथा दो हजार मीटर तार जप्त किया गया l

अवैध कब्जेधारिओ द्वारा बहुत ही खतरनाक तरीके से सप्लाई लिया गया था, जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सकता था। साथ ही अवैध कनेक्शन केबल को रोड क्रॉस कर के ले जाया गया था, गिरने पर राहगीर की भी मौत या अनहोनी हो सकती थी l माफियायों द्वारा भी कई लोगो को अवैध कनेक्शन दे कर वसूली की जाती हैँ l अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध विद्युत् चोरी करने हेतु वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैँ l

आज की कार्यवाही में प्रवर्तन विभाग, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट,पीएचडी विभाग, कोतवाली पुलिस थाना महिला पुलिस बल सहित, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, महिला गार्ड सहित करीब 80, कर्मियों अधिकारियो की टीम उपेस्थित थीl