भिलाई नगर, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सहयोग एवं राज्य शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन दुर्ग में किया जा रहा है। स्पर्धा में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है।
प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्पर्धा में दो बालक एवं दो बालिका का चयन 33वें नेशनल अंडर-17 ओपन एवं बालिका शतरंज चैंपियनशिप के लिए होगा जो कि 1 से 9 मई तक पंजाब के जालंधर में आयोजित है। चारों चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अंडर 7, 9, 11, 13, 15 के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। अन्य भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्वीस लीग पद्धति से खेली जाएगी। भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वर्ष 2023-24 का राज्य शतरंज से पंजीयन होना अनिवार्य है। स्पर्धा में प्रवेश हेतु खिलाड़ी राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे 9826274195, फिडे आर्बिटर अनीस अंसारी 6261980179, रॉकी देवांगन 9819351117, सचिव मिथिलेश बंजारे, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत से संपर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा के लिए राज्य स्तरीय अंडर-17 मुकाबले से होगा ⚪⚫ 4 खिलाड़ियों का चयन 🟦 दुर्ग में स्टेट लेबल चैंपियनशिप 19 से