सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 फरवरी । सड़क हादसे में तीन छात्राओं और एक युवक की मौत हो गई है। इस दुर्घटना से दो परिवारों में कोहराम मच गया है। नरगिस, शहनाज की मौत की खबर से उसकी मां मदीना का बुरा हाल रहा वहीं रात में बेटे की मौत की खबर सुनकर तो मानो उनका कलेजा ही फट गया। चार मौतों से हर कोई बेहाल है। यह घटना हाथरस के सादाबाद में हुई जिसमें तीन छात्राओं व एक युवक की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि कल दोपहर ढाई बजे यह सड़क हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार चारों की मृत्यु ही गई। दूसरी बाइक पर आ रहे पीहू के भाई, बहन सिम्मी और नरगिस की बहन आसमीन को राहगीरों ने संभाला। सिम्मी ने हादसे की जानकारी फोन से स्वजन को दी कि उसकी बहन की मृत्यु हुई है। उसके पिता मुंबई में रहते हैं। मां पुष्पा देवी आगरा में रहकर एक ढलाई फैक्ट्री में काम करती हैं। शमसुद्दीन के पांच बच्चों में से दो बेटियों नरगिस, शहनाज और बेटा शहजाद की जान गई है। वे मूलरूप से सादाबाद क्षेत्र के गांव तसींगा के रहने वाले हैं। शमसुद्दीन ने तीन बेटियों का दाखिला कस्तूरबा गांधी विद्यालय कजरौठ में कराया गया था। तीन-चार वर्ष से सभी बहनें वहां रहकर पढ़ाई कर रही थीं। तीनों छात्राओं के शव हाथरस की मरच्युरी में हैं, जबकि भाई शहजाद की मृत्यु आगरा में हुई है। उसका पोस्टमार्टम आगरा में होगा। रात हो जाने के कारण स्वजन ने सुबह शव आगरा ले जाने का निर्णय लिया है। सादाबाद के एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, बीएसए स्वाती भारती, इगलास के एसडीएम और अलीगढ़ के बीएसए हाथरस पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी जुटाई।