अनाज व्यापारी से 50 लाख लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख नगद जब्त, अन्य की तलाश जारी
रायपुर, 21 मई। पांच दिन पहले 16 मई को डुमरतराई में अनाज व्यापारी से हुई 50 लाख की लूट के मामले में शामिल नौ आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 6 लाख रुपए नगद भी जब्त हुआ है। पकड़े गए सभी आरोपी अभनपुर के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गौरतलब हो कि माना थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 मई को डूमरतराई स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल के पास कल रात करीब 10 बजे छः बाइक में आए नौ लुटेरों ने अनाज व्यापारी से 50 लाख रूपये लूट लिए हैं। अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल (50 वर्ष) ने रुपए से भरा बैग अपनी स्कूटर के फुटरेस्ट पर रखा और टैगोर नगर स्थित अपने घर के लिए निकले थे। स्कूल के पास बाइक सवार लुटेरों ने कारोबारी को ओवरटेक कर उनका रोक लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने डंडे से पीटकर कारोबारी को लहूलुहान कर दिया और रुपए से भरा बैग लेकर रायपुर की ओर भाग गए। फोन पर जानकारी मिलते ही कारोबारी का बेटा किशन मौके पर पहुंचा। पिता को उसी ने लालपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ पूछताछ की जा रही है। पुलिस बाकि आरोपियों तक भी जल्द पहुँच मामले का खुलासा करेगी।