राजधानी में 32, दुर्ग में 4, प्रदेश भर में कुल 82 नये कोरोना संक्रमित
भिलाई नगर, 25 जून। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 82 लोग पॉजिटिव मिले हैं जिसमें सर्वाधिक 32 रायपुर से हैं। रोजाना लगभग सात हजार सैंडल में अब लगभग 100 के करीब मरीज मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में सात हजार 654 सैंपल की जांच हुई। इसमें 82 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। ये सभी केस 15 जिलों से आए हैं। इनमें से सबसे अधिक 32 केस रायपुर, सरगुजा में 10, कांकेर में 9, बिलासपुर में 8 और दुर्ग के 4 लोगों में, धमतरी में 4, बेमेतरा और सूरजपुर में 3-3, बालोद और रायगढ़ में 2-2, राजनांदगांव, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह रिपोर्ट रायपुर के लिए गंभीर इसलिए भी है क्योंकि यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 173 हो चुकी है। जून महीने के 24 दिनों में ही यहां 334 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन 24 दिनों में प्रदेश में एक हजार 111 लोगों में संक्रमण की पुष्टि और दो मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी 643 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पूर्व 23 जून को प्रदेश में 114 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसमें से रायपुर में 82 मरीज मिले थे। इस वजह से चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। लोग अब भी सड़कों और बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं जिन्हें जागरूक किया जा रहा है।