🛑 संगठन के स्थापना दिवस व सह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
भिलाई नगर 28 अप्रैल । इस्पात क्लब, सेक्टर-4 में SAIL Scheduled Tribe Employees Federation Bhilai Steel Plant Unit संगठन का स्थापना दिवस सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र (खदान सहित) में कार्यरत सिर्फ ST कर्मचारियों के सम्मान के लिए किया गया था। जिसमें लगभग भिलाई इस्पात संयंत्र (खदान सहित) में कार्यरत 150 ST कर्मचारी सदस्य उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरूआत वीर बिरसा मुण्डा जी तस्वीर पर संगठन के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो के द्वारा माल्यार्पण के द्वारा एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई। संगठन के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो के द्वारा संगठन का परिचय, कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व, चुनौतियों की जानकारी के साथ-साथ ST Employees के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338A के तहत बने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के बारे में जानकारी विस्तृत रूप में प्रदान की गयी।

हेमलाल करमाली के द्वारा संगठन के क्रियाकलाप और गतिविधियों के बारे में बताया गया। संगठन के कोषाध्यक्ष के द्वारा वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ST कर्मचारियों के साथ सीधा सम्पर्क स्थापित वंचित अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में बतलाना था। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का एक प्रयास था। सदस्यों से सुझाव भी लिये गये। कार्यक्रम में जनवरी 2023 से लेकर अप्रैल 2015 तक के न्यू ज्वाईनिंग सदस्य, सेविनिवृत सदस्य, प्लांट के उत्कृष्ट कार्यों के लिये अवार्ड प्राप्त कुल 31 सदस्यों को आदिवासी गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित सदस्यों में होमेश्वर नेताम, रंजीत बुश, प्रदीप तोपनो, सुरज भगत, पुरूषोत्तम सिंह पंधा, प्रदीप टोप्पो, भिमांशु कच्छप, सुनील कच्छप, कृष्णा मुर्म, मनोज हेम्बरोम, थानेश्वर कुमार ठाकुर, भागवत राम नेताम, दिलीप कुमार बिरूआ, वैधनाथ माझी, समीर मिंज, किरण बास्की, मनोहर मुण्डा, टुकु माझी, विमलेश भगत, श्रेशलाल जुरासिया, समुंद सिंह राजवाड़े, शालीग्राम ध्रुवे, भुसा राम भारती, दुर्गा चरण उरांव, बीरू बास्के, नरेश हांसदा, अजीत मिरधा, लालजीत टोप्पो, सिरील हांसदा, महेन्द्र कुमार रात्रे, सीमंत मश्राम शामिल रहे। संगठन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो, महासचिव सुशील कुमार मरांडी, कोषाध्यक्ष भिमांशु कच्छप, सक्रिय सदस्यगण – श्याम सुंदर मुर्म, ललित कुमार बघेल, घनश्याम सिंह सिदार, अजय कुमार, हरीशचंद्र कुंजाम, ओमनाथ नेताम, गीतालाल मंडावी, हेमलाल करमाली, नरेश हांसदा, लाॅरेंस मधुकर, बी.बी.सिंह, मनोज हेम्ब्ररोम, सुनील कच्छप, अनिल हेम्ब्ररोम, प्रकाश हेम्ब्ररोम, रघुवर गोंड, हेमंत नेताम, किरण बास्की, समीर मिंज इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।