किसान के घर से लाखों रुपए के 27 नग बकरा-बकरियों की हुई चोरी, चोरों ने घरवालों को कैद कर घटना को दिया अंजाम

किसान के घर से लाखों रुपए के 27 नग बकरा-बकरियों की हुई चोरी, चोरों ने घरवालों को कैद कर घटना को दिया अंजाम



दुर्ग, 07 अक्टूबर। पाटन थाना अंतर्गत बीती रात किसान की बाड़ी से 27 नग बकरा-बकरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 331(4), 305(अ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
पाटन पुलिस ने बताया कि ग्राम बठेना निवासी रामनाथ चक्रधारी (55 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती किसानी एवं ईट बनाने के साथ साथ बकरी एवं बकरा का पालन करता है। बीती रात परिवार के सभी खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 से 2 बजे की बीच गाड़ी में बदमाश उसकी बकरी चुराने पहुंचे। मवेशियों को चुराने से पहले आरोपियों ने उसके मुख्य द्वार के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी। इस बीच गाड़ी के स्टार्ट होने की आवास से परिजनों की नींद खुल गई। वहीं पड़ोस में रहने वाले लोगों को कॉल कर बाहर से कुंडी खुलवाई। इस दौरान बकरियों की गिनती करने पर 27 बकरा-बकरी कम थे। जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपए में होना बताया गया है। रिपोर्ट पर से पाटन पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।