बंटने से पहले 2667 साडि़यां जब्त, भाजपा ने मचाया हंगामा, पुलिस ने ग्रामीणों एवं गाड़ी मालिक के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध,

बंटने से पहले 2667 साडि़यां जब्त, भाजपा ने मचाया हंगामा, पुलिस ने ग्रामीणों एवं गाड़ी मालिक के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध,


बंटने से पहले 2667 साडि़यां जब्त, भाजपा ने मचाया हंगामा, पुलिस ने ग्रामीणों एवं गाड़ी मालिक के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध,

 

राजनांदगांव 10 अप्रैल । उप चुनाव के लिए मतदान के तीन दिन पहले खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा में पुलिस ने वहां के ग्रामीण लेखराम वर्मा के घर से 2667 साडि़यां जब्त की है। ये साडि़यां एक मालवाहक के अलावा घर की छपरी पर छिपाकर रखी गई थी। जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंचे भाजपा नेताओं ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ खूब हंगामा किया। भाजपा का आरोप है कि जब्त साडि़यां चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई थी। पुलिस ने ग्रामीण के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

खैरागढ़ उप चुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है। तीन दिन पहले शुक्रवार रात को रेंगाकठेरा में साड़ियों से भरी गाड़ी (सीजी 08 एपी 8529) पकड़ी गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ियों से भरे वाहन देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम नें पिकअप वाहन की जांच की तो बड़ी संख्या में साड़ियों का बंडल मिला। इसमें पांच गट्ठों में साडि़यां थी। प्रशासन  की टीम नें साड़ियों से भरे वाहन को पहले जब्त किया। इसी दौरान लेखराम के घर की भी तलाशी ली गई। वहां साडि़येों के तीन गट्ठे फिर भी मिले। पूर्व मंत्री मूणत का आरोप है कि हार के डर से कांग्रेस ने कई तरह के सामानों को डंप करा रखा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी का कहना है कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है। इस कारण भाजपा के लोग कुत्सित प्रयास  कर रहे हैं। यह महज चुनावी हथकंडा है। 

 

मामला दर्ज किया है

साडि़यां घर के सामने वाहन में मिली। बाद में जांच के दौरान घर पर भी साडि़यां मिली। पुलिस ने अभी गाड़ी मालिक व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घर मालिक के बयान के बाद बांटने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक