भिलाई नगर 16 जुलाई । पावर हाउस चौक में स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में 23 वें वर्ष सावन महोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के महिला पदाधिकारी एवं महिला कावड़िया सदस्य की बैठक कैंप 2 विवेकानंद नगर सार्वजनिक भवन में महिला संयोजक सुमित्रा मांझी की अध्यक्षता में रखी गई ।
बैठक में समिति के संयोजक सुमन शील ने बताया कि हिंदू धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सावन के महीने को सबसे उत्तम माना जाता है। इस पूरे माह में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस बार सावन माह को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस साल सावन एक नहीं बल्कि दो माह का है। ऐसा माना जा रहा है कि ये अद्भुद योग करीब 19 साल बाद बन रहा है। दरअसल हिंदी विक्रम संवत 2080 में इस साल एक अधिकमास पड़ रहा है। ऐसे में सावन का महीना 30 नहीं बल्कि करीब 59 दिन का है। यानी इस बार भोलेनाथ के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए 4 के बजाय 8 सोमवार मिलेंगे । इस साल शिवनाथ नदी तट से पैदल कावड़ यात्रा सावन माह के सातवें सोमवार 21 अगस्त को निकालने का निर्णय लिया गया है । शिव चर्चा करने वाली महिलाओं के साथ भिलाई के 108 शिव मंदिर का परिक्रमा किया जाएगा तथा समिति की महिला सदस्यों द्वारा शिव चर्चा किए जाएंगे । 23 अगस्त को विशाल भंडारा मनोकामना ईश्वर शिव मंदिर पावर हाउस में रखा जाएगा एवं 17 सितंबर को शिव भक्तों का सम्मान करने का निर्णय पारित किया गया । बैठक में समिति का विस्तार करने भिलाई, वैशाली नगर , दुर्ग , दुर्ग ग्रामीण , अहीवारा विधानसभा स्तर पर गठन कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी । बैठक की संचालन समिति की अनिता चौधरी ने की । बैठक में मुख्य रूप से समिति के अवतार सिंह , राजू गुप्ता , सुब्रत राय , अक्षयलाल साव , देवंती मांझी गणेशी साहनी , शांति देवी , सबिता पासवान, उर्मिला देवी , इंद्रासन , परमिला सहित सैकड़ों की संख्या में महिला सदस्यगण उपस्थित रहे है । उपरोक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी गोविंद माझी ने दी है ।
ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के सावन महोत्सव आयोजन का 23 वा वर्ष, 108 मंदिरों की परिक्रमा के बाद मनोकामनेश्वर मंदिर पावर हाउस पहुंचेगी कावड़ यात्रा 21 अगस्त को