भिलाई नगर 27 मार्च । भारतीय जुडो महासंघ के तत्वाधान में उत्तराखंड जूडो संघ द्वारा राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन पिस्टल वीद स्कूल मसूरी रोड देहरादून उत्तराखंड में 28 से 31 मार्च तक हो रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की 23 सदस्यी टीम जिसमें 9 बालक 10 बालिका तथा 1 प्रबंधक एवं 2 प्रशिक्षिक भी भाग लेने के लिए आज रवाना हुए।
छत्तीसगढ़ टीम में बालिका वर्ग में दीपिका साहू -44 किलो, ट्विंकल सारथी -48 किलो, तनु रानी साहू -52 किलो, आकांक्षा जायसवाल -57 किलो, शारदा गोस्वामी -63 किलो, अंजलि ठाकुर-70 किलो, साधना जायसवाल -78 किलो, स्नेहा नियोगी +78 किलो, ज्योति ध्रुव -44 किलो, श्यामा अनजा -57 किलो टीम प्रशिक्षक नेहा वर्मा भाटापारा बलोदा बाजार ब्लैक बेल्ट JFI तथा प्रबंधक श्री अशोक पटेल बी.एस.पी इसी प्रकार बालक वर्ग में लॉरेंस मशीन -55 किलो, पंकज जयसवाल -60 किलो, अभिजीत आचार्य -66 किलो, वरुण लहरे -73 किलो, भरत तिवारी -81 किलो, राज सिंह -90 किलो, मैनक दत्ता +100 किलो, अपूर्व सोनी -66 किलो, यशवंत पांडे -73 किलो, प्रशिक्षक एवं प्रबंधक राजकुमार जायसवाल बिलासपुर भाग लेंगे।
भारतीय जुड़े महासंघ द्वारा राष्ट्रीय डिप्लोमा इन ऑफिस सेटिंग राष्ट्रीय रेफरी के सेमिनार एवं एग्जाम में प्रदेश के ब्लैक बेल्ट सुदर्शन निर्मलकर एवं देवेश रावत भाग ले रहे हैं जो की 26 मार्च से प्रारंभ हो चुका है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी महासचिव एस आर सोनी संघ के कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी |