देर रात तक रेस्टोरेंट व पब की महफिल रंगीन करने वाले 23 गिरफ्तार, एफआईटीबी रेस्टोरेंट बाहर से बंद और भीतर पार्टी चल रही थी, पुलिस की छापेमारी

देर रात तक रेस्टोरेंट व पब की महफिल रंगीन करने वाले 23 गिरफ्तार, एफआईटीबी रेस्टोरेंट बाहर से बंद और भीतर पार्टी चल रही थी, पुलिस की छापेमारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 02 सितंबर। एसपी क्रैक टीम ने बीती रात शहर पुलिस ने वीआईपी रोड में इलाके के कैफे रेस्टोरेंट सघन जांच की। जहां लगातार नशाखोरी की शिकायतें, अनाधिकृत समय बाद भी बार चलाना, गेट बंद कर अंदर देर रात तक होटल/बार खोल कर रखने, ग्रुपबाजी करते हुए अमर्यादित व्यवहार करने की शिकायत मिलती रही है। इसमें कुल छह होटल/रेस्टोरेंट के मैनेजर सहित 23 लोगों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

सादिक़ जो FITB (फिल इन द ब्लेंक) रेस्टोरेंट चलाता है पर भी कार्यवाही की गई है। उसके द्वारा एक वीडियो जिस पे 11.40 समय है, प्रसारित कर यह क्लेम किया गया है, गेट खुलवा कर कार्यवाही की गई है। इस रेस्टोरेंट के संचालकों को पहले भी कई चेतावनी दी जा चुकी है। इसकी शिकायत मिली थी की निर्धारित समय के बाद ये गेट बंद कर रेस्टोरेंट अंदर से चलाता है और देर रात तक पार्टियां करवाता है। कल भी जब गेट खोलकर अंदर चेक किया गया तो पाया गया कि पार्टियां चल रही थी। 11.43 बजे रात को कुछ लोगों की पार्टी शुरू ही हुई थी। जिसकी फोटो ली गई है और अन्य कार्यवाही जारी है।
कई लोग जो शहर के माहौल को किसी तरह से भी खराब कर रहे हैं। ऐसे कई होटल की शिकायते मिली हैं जहां युवा वर्ग को अवैध नशे सामग्री को उपलब्ध कर उनको बर्बाद कर रहे हैं, उन पर जांच सिद्ध होने पर कठोरतम कार्यवाहियां की जाएगी। ऐसे लोगों को रोकना पुलिस के साथ सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

डॉक्टरों से दुर्व्यवहार की भी शिकायत

इस संबंध में यह भी जानकारी मिली है कि मेकाहारा के चार डॉक्टर ड्यूटी खत्म कर एफआईटीबी में डिनर करने गए थे। देर रात होने के कारण रेस्टोरेंट के गेट बंद कर डॉक्टरों को डिनर सर्व किया जा रहा था। तभी पुलिस टीम ने दबिश दी। और डॉक्टरों से भी उलझने की खबर है। मेकाहारा के ये डॉक्टर, जूडो एसोसिएशन के साथ कल आईजी से मिलने जा रहे हैं।