भिलाई इस्पात संयंत्र के 219 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, प्रबंधन ने जारी की सूची

भिलाई इस्पात संयंत्र के 219 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, प्रबंधन ने जारी की सूची


भिलाई नगर 30 जून। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा आज E1 से लेकर E4 तक कुल 219 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। प्रबंधन के द्वारा पदोन्नति प्राप्त सभी अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है।

जिसके तहत एवं 39 अधिकारियों को Ε1 से Ε 2, 15 अधिकारियों को Ε2 ΤΟ Ε3, 56 अधिकारियों को Ε3 ΤΟ Ε4 एवं 109 अधिकारियों को E4 TO E5 पद पर प्रमोशन प्राप्त हुआ है।

ऑफिसर एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं


सेफ के चेयरमैन एवं ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ने सभी पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों को एसोसिएशन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों की सूची इस प्रकार है