उम्र 21 की काम नटवरलाल का, प्रेमिका एवं उसकी मां से की 40 लाख की ठगी

उम्र 21 की काम नटवरलाल का, प्रेमिका एवं उसकी मां से की 40 लाख की ठगी


🔴165 ग्राम सोने के आभूषण सहित 23 लाख रुपए का जुमला छावनी पुलिस ने किया रिकवर

भिलाई नगर 17 सितंबर। इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से दोस्ती कर करीबन 40 लाख से अधिक का ठगी करने वाला शातिर आरोपी को छावनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे ठगी किये गये करीबन 18 लाख रूपये का सोने का जेवरात , धोखे मे रखकर फायनेस कराया गया 04 नग दो पहिया वाहन कीमती करीबन 5 लाख रूपये कुल जुमला 23 लाख रुपए जप्त किया गया। आरोपी ने महिला दोस्त के माता-पिता के नाम के खाता व एफडी राशि करीबन 26 लाख- रूपये का भी धोखे मे रखकर आहरण किया। आरोपी अपने आप को कपड़े के बड़ा व्यवसायी होना बताकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी द्वारा अन्य व्यक्तियो से भी कार दिलाने के नाम से 6 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधडी की।

जिला पुलिस प्रवक्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी राजकुमार गुप्ता निवासी देना बैक के पिछे नंदिनी रोड भिलाई के द्वारा प्रथम सुचना पत्र दर्ज कराया गया कि तुषार गोयल नाम के लडके द्वारा उसकी पुत्री से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। उससे संपर्क कर उसे विश्वाास मे लेकर आवेदक के सोने के गहने निकलेस 02 नग, चैन 02 नग, जेट्स अंगुठी 03 नग, चुड़ी 04 नग, लेडिस अंगुठी तीन नग, मंगलसूत्र एक नग, कान का झुमका 01 जोड़ी, कान का टाप 05 जोड़ी, कान का एडी पैंडल डायमंड का सोने का चैन लगा एक नग, नथनी 01 नग, तथा प्रार्थी एवं उसकी पत्नी मंजु गुप्ता के नाम से अलग अलग बैंक में जमा फिक्स डिपॉजिट रकम लगभग 26 लाख रूपये को धोखाधड़ी कर निकाल लिया है। धोखे मे रखकर 04 दो पहिया वाहन एवं मोबाइल प्रार्थी एवं उसकी पुत्री के नाम से धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/25 धारा 420 भादवि., 318 (4) बीएनएस. का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

Oplus_16908288

विवेचना के दौरान पता चला की आरोपी पुलिस कार्यवाही से बचने मकान बदल बदल कर किराया के मकान में रहता है। जिसकी पतासाजी कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया। आरोपी तुषार द्वारा प्रार्थी की पुत्री से ले जाकर गिरवी रखा गया सोने चाँदी का आभूषण वजनी करीबन 165 ग्राम कीमती 18 लाख , उसकी पत्नी एवं पुत्री के नाम से अलग-अलग फायनेंश कराया गया। चार नग दो पहिया वाहन को आरोपी के निशादेही पर जप्त किया गया है। आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

आरोपी तुषार गोयल पिता गौरव गोयल उम्र 21 साल, निवासी शिक्षक नगर दुर्ग।