सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क, 27 जून। राजधानी में कमजोर कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह ने 15 थानेदार बदल दिए हैं। इनमें से 4 को रिजर्व लाइन से लाया गया है। वहीं दो थानेदारों को लूप लाइन भेजा है। महिला थानेदारों में रक्षित आरक्षित केंद्र से मल्लिका पंडरी मोवा की नई थानेदार होंगी। जबकि थाना खम्हारडीह की प्रभारी श्रीमती श्रुति सिंह को प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।