20 आईपीएस अफसरों प्रमोट, आईजी-डीआईजी बने, सभी बने रहेंगे वर्तमान पदों पर

20 आईपीएस अफसरों प्रमोट, आईजी-डीआईजी बने, सभी बने रहेंगे वर्तमान पदों पर


सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 जनवरी । राज्य शासन ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह बैठी डीपीसी की सिफारिश पर 20 आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर दिया है। इन्हें 1 जनवरी लाभ मिलेगा। गृह (पुलिस) विभाग ने शुक्रवार को प्रमोशन के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक पदोन्नत आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा, बालाजीराव सोमावार, रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा और अभिषेक शांडिल्य हैं।

इसी तरह से डीआईजी रायपुर के वर्तमान एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह, रायपुर के पूर्व एसएसपी डा. संतोष कुमार सिंह, अजातशत्रु बहादुर सिंह, प्रशांत कुमार ठाकुर, स आईके एलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर और तिलकराम कोशिमा शामिल हैं।

Oplus_16908288

इनके अलावा आईपीएस के तौर पर 13 साल की सर्विस पूरी करने वाले अफसर बलौदाबाजार एसपी विजय कुमार अग्रवाल, पूर्व कवर्धा एसपी राजेश कुमार अग्रवाल, जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह, बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू, महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह, जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला, राजेश कुकरेजा और श्वेता राजमणि को मिलाकर 8 अफसरों को प्रमोट कर सलेक्शन ग्रेड दिया गया है।

गृह विभाग से अलग-अलग जारी आदेशों में सभी प्रमोशन 1 जनवरी से लागू कर दिए गए हैं और इसी तारीख से अफसरों को नया वेतनमान भी मिलने लगेगा। प्रमोशन के आदेशों को एक बार और स्पष्ट करते हैं कि 2012 बैच के आईपीएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है और अब इनका अगला प्रमोशन डीआईजी के रूप में होगा, जो सालभर में ड्यू हो जाएगा। इनसे एक वर्ष पूर्व यानी 2011 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी के रूप में प्रमोट किया गया है। इसी तरह, 2007 बैच के आईपीएस अफसरों को आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है।