सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 अप्रैल। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खारुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक युवक अर्जुन यादव की बॉडी बरामद कर ली गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
वहीं, दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश अभी भी जारी है।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में फंस गए थे। जैसे ही घटना की सूचना मिली, तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल भूपेश भूडे को तलाशने के प्रयास तेजी से जारी हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।