ट्रक में गांजा परिवहन करते 2 तस्कर गिरिफ्तार, 180 किलोग्राम गांजा जप्त , अनुमानित कीमत 9 लाख
जगदलपुर, 22 अगस्त। बस्तर जिला के नगरनार पुलिस ने आज रविवार को एक ट्रक में अवैध रूप से 180 किग्रा. गांजा परिवहन करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने धनपुंजी में स्थित फारेस्ट नाक के पास नाकाबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही एक ट्रक क्रमांक यूपी 43 टी 3367 को रोककर उसकी तलाशी लेते हुए उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के पीछे नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा 180 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने ट्रक में सवार मालिक राम पासवान (55) निवासी उत्तरप्रदेश और मंगल प्रसाद (27) निवासी उत्तरप्रदेश को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।