सेल कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, आगामी 3 माह तक रहेगी लागू

सेल कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, आगामी 3 माह तक रहेगी लागू


सेल कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, आगामी 3 माह तक रहेगी लागू

भिलाई नगर 27 जुलाई । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के द्वारा गैर कार्यपालक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि की गई है जो आगामी 3 माह के लिए लागू होगी।

सेल के नियमन अनुभाग के सुनील कुमार सहा. प्रबंधक नियमन विभाग के द्वारा आज जारी परिपत्र क्रमांकः नियमन – 54/2021 के तहत सेल के गैर कार्यपालक कार्मिकों के लिए जुलाई 2021 से सितंबर 2021 की तिमाही के लिएनमहँगाई भत्ते का पुनरीक्षण किया गया।  औद्योगिक कार्मिकों के लिए मार्च, अप्रैल और मई 2021 माह का अखिल भारतीय उपभोक्ता सूचकांक संख्याएं (आधार 2001=100) क्रमशः 344, 346 एवं 347 और मार्च 2021-मई 2021 तक

औसत ए.आई.सी.पी.आई. 345.67 (तीन सौ पैंतालीस दशमलव सड़सठ) बनता है। तदनुसार जुलाई 2021 से सितंबर 2021 तिमाही का महंगाई भत्ता सेल के गैर कार्यपालक (2012 वेतन संरचना) कार्मिकों के लिए 74.6% होगा । पिछली तिमाही की तुलना में महंगाई भत्ते की राशि में गैर कार्यपालक कार्मिकों के लिए 2% की वृद्धि हुई है।