केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में दुर्ग के युवक समेत 2 की हुई मौत, 4 घायल

केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में दुर्ग के युवक समेत 2 की हुई मौत, 4 घायल


सीजी न्यूज ऑनलाइन 31 मई।छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे पर काकरागढ़ के पास चारपहिया वाहन पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर (चट्टान का टुकड़ा) गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए।


जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार को देर शाम गौरीकुंड हाईवे पर उतराखंड के रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर काकड़ागाड़ में अचानक पहाड़ी से यात्रियों के मैक्स वाहन पर पत्थर गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे और सभी केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।

पहाड़ी से बोल्डर गिरते ही वाहन पलट गया, जिससे स्थानीय चालक राजेश रावत (38 वर्ष), निवासी नाग पनियाला, लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य पांच यात्रियों को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया। रुआबांधा रिसाली निवासी शैलेश कुमार यादव (24वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके अन्य साथी लक्ष्मण सिंह(24 वर्ष),ओंकार सिंह राजपूत(24 वर्ष),दीपेश यादव(19 वर्ष) एवं चित्रांश साहू घायल हो गए। शैलेष यादव के निधन की खबर रुआबांधा निवासी उसके पिता मोहन यादव व माता मालती देवी को देर रात ही मिल गई। अचानक हुए हादसे से शैलेष यादव के रुआबांधा स्थित निवास और बस्ती में मातम पसरा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और DDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। यह हादसा यात्रा मार्ग की खतरनाक भौगोलिक स्थिति और खराब मौसम की वजह से हुआ माना जा रहा है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।