सड़क हादसे में 2 की मौत, 22 घायलों में 17 गंभीर, सीएम भूपेश ने जताया दु:ख

सड़क हादसे में 2 की मौत, 22 घायलों में 17 गंभीर, सीएम भूपेश ने जताया दु:ख



🟦 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शाम को हुआ सड़क हादसा
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 4 दिसंबर। कांकेर जिले में अभी शाम को भीषण सड़क हादसे में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें 17 को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।


मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के 30 से ज्यादा लोग इस मिनी ट्रक में सवार होकर आज शाम 5 बजे के करीब अंतागढ़ छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान पोडगांव के पास यह हादसा हुआ है। मिनी ट्रक तेज रफ्तार में थी और अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गयी। गाड़ी में कुछ महिला और बच्चे भी थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में कुछ घायल लोगों ने ही एंबुलेंस को फोन किया था।जिसके बाद आस-पास के लोगों की मदद से अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि मरने वाले लोगों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस हादसे को लेकर मुख्य भूपेश बघेल ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज तथा दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं।