नंदिनी रोड भिलाई में 2 बाइक में भिड़ंत, एक की मौत दूसरा घायल, अस्पताल में भर्ती

नंदिनी रोड भिलाई में 2 बाइक में भिड़ंत, एक की मौत दूसरा घायल, अस्पताल में भर्ती


भिलाई नगर 03 जून। भारत पेट्रोल पंप के पास नंदिनी रोड पर कल अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में पीछे बैठे ऑटो मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि बाइक चल रहे युवक का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर से जमुना पुलिस के द्वारा अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया है।

जामुल पुलिस के मुताबिक रघूवीर यादव ग्राम गिरहोला थाना नंदिनी में आटो मिस्त्री का काम करता था। 2 जून को ग्राम गिरहोला से आटो पार्टस लेने अपने दोस्त टिक्कल बंजारे का मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर कमांक सीजी 07 सीके 4643 में अपने साथी देवा धनकर के साथ भिलाई आया था। शाम करीब 4.30 बजे के करीब नंदनी रोड में भारत पेट्रोल पम्प के पास मोटर सायकल को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में पीछे बैठे रघूवीर यादव की मृत्यु होना बताये। वहां को देवा धनकर चल रहा था जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। जिला अस्पताल में उपचार करा रहा है देव धनकर से पूछताछ करने पर पता चला कि मोटर सायकल कमांक सीजी 07 सीके 4643 को देवा धनकर चला रहा था और मृतक रघूवीर यादव पीछे बैठा था भारत पेट्रोल पम्प के सामने नंदनी रोड में कोई अज्ञात मोटर सायकल के चालक द्वारा इसके मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर देने से रघूवीर यादव की मृत्यु हो गया है और देवा धनकर को चोटे आयी है तथा मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। तब मृतक के चचेरे भाई नरेन्द्र कुमार यादव पिता ईश्वरी यादव उम्र 40 साल साकिन गिरहोला थाना नंदनी ने सुपेला अस्पताल के मरच्युरी में जाकर देखा तो इसका चचेरा भाई रघूवीर यादव का शव रखा हुआ है। नरेंद्र यादव की सूचना पर जामुल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जॉच पंचनामा में लिया गया। तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।