18वीं सीनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र में 19 से दोनों वर्गों की प्रदेश टीम होगी कल रवाना
भिलाई नगर 17 मई । 18वीं सीनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 19 से 22 मई तक महाराष्ट्र के पुणे में किया गया है। छत्तीसगढ़ से पुरुष व महिला दोनों वर्गों की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 18 मई को पुणे के लिए रवाना होगी. टीम में चयनित खिलाड़ी दुर्ग, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा एवं भाटापारा इत्यादि से हैं. जिसमे महिला टीम की प्रशिक्षक अर्चन कौर और पुरुष टीम के शशांक डेविड है। . इस मौके पर छत्तीसगढ़ रोल बॉल संघ के अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं श्रीमती रजनीबघेल ,सचिव अर्चना कौर, खेल बिघाग के सदस्य गिरीश शुक्ला एवं ओलंपिक संघ के सदस्य बसीर खान ने टीम को शुभकामनाएं दी।