सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 मई।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत झलावारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते एक महत्वपूर्ण नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इरकॉन द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी कारण से कई गाड़ियों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि यह कार्य 1 जून से 9 जून तक चलेगा, जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रद्द की गई गाड़ियां (01 जून से 09 जून के बीच):
18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस (01 से 07 जून)
18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस (03 से 09 जून)
11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस (02 से 07 जून)
11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस (03 से 08 जून)
11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस (02, 04, 06 जून)
11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस (03, 05, 07 जून)
12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस (02, 05 जून)
12536 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस (03, 06 जून)
22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (03, 06 जून)
22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस (04, 07 जून)
18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस (01 जून)
18214 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस (02 जून)
18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस (05 जून)
18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस (07 जून)
51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर (03, 05, 07 जून)
51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर (03, 05, 07 जून)
61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर (02, 07 जून)
61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर (03, 08 जून)
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:
15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस (02 से 06 जून): बरौनी → कटनी → जबलपुर → नैनपुर → बालाघाट → गोंदिया
15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस (02 से 06 जून): गोंदिया ← बालाघाट – नैनपुर – जबलपुर कटनी – बरौनी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व संबंधित स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर यात्रा की योजना बनाएं।