सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 30 जनवरी । ट्रेनों में पत्थरबाजी करने वालों की अब खैर नहीं। ट्रेनों में पत्थरी बाजी करने वालों पर अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। पत्थरबाजी को रोकने रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान छेड़ दिया है। रेलवे के अधिकारी इस ओर सख्त हो गए है। आरपीएफ के अधिकारी अब पटरी के आसपास रहने वाले लोगों की बीच पहुंचकर जागरुक करेंगे। वहीं कार्रवाई के संबंध में जानकारी भी देंगे। कुछ दिनों से ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ी गई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एवं अन्य ट्रेनों पर शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
0 दुर्ग सेक्शन अधिक प्रभावित
दुर्ग सेक्शन के रसमड़ा, रामनगर, प्रेम नगर, उरला पत्थरबाजी से प्रभावित है। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पंचायतों व स्कूलों में जाकर ग्रामीणों को जागरुक किया। वहीं पत्थरबाजी से होने वाले नुकसान को बताया। अधिकारियों ने बताया कि वंदेभारत में लगातार पत्थरबाजी हो रही है। पत्थरबाजी से रेलवे को नुकसान हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन के कोचों में लगे कैमरों के साथ ही गाडी के बाहर तरफ उच्ची तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे उक्त गाडी पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान सरलता से की जा रही है।
0 पांच साल की सजा
वंदे भारत एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने क लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं असामाजिक तत्वों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2022 में रेल गाडीयों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुई । जिसमें 18 असामाजिक तत्वों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए अधिकांश आरोपी नाबालिग है । ट्रेनों पर पत्थरबाजी रेल अधिनियम की धारा 153,154 के तहत एक दंडणीय अपराध है। जिसमें पांच साल तक की सजा का प्रविधान है।
0 सूचना देने कहा गया है
प्रशांत अल्डक, प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल ने कहा कि ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पंचायतों व स्कूलों में जाकर-जाकर जागरुक किया जा रहा है। वहीं पत्थरबाजी करने वालों की तत्काल सूचना देने कहा गया है।