हुडको वॉलीबॉल क्लब के 17 बालक बालिकाओं ने संभागीय स्तर पर दुर्ग जिला शालेय वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया

हुडको वॉलीबॉल क्लब के 17 बालक बालिकाओं ने संभागीय स्तर पर दुर्ग जिला शालेय वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया


हुडको वॉलीबॉल क्लब के 17 बालक बालिकाओं ने संभागीय स्तर पर दुर्ग जिला शालेय वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया

भिलाई नगर 6 अगस्त । अंडर-17  चैंपियनशिप राजनांदगांव में 27 जुलाई एवं 30 जुलाई 2022 को अंडर 14 एवं अंडर-19  चैंपियनशिप कबीरधाम में खेला गया था l उक्त प्रतियोगिता में एचवीसी के सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दुर्ग जिला शालेय वॉलीबॉल टीम का परचम लहराया। भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं l

एन आई एस वॉलीबॉल कोच एंड इंटरनेशनल वॉलीबॉल रेफरी सेक्रेटरी दुर्ग डिस्टिक वालीबॉल एसोसिएशन विनोद नायर ने बताया कि बालिका वर्ग : से अर्पिता शर्मा, अलीशा खान, जागृति सिन्हा, पल्लवी राठौर, अक्षरा चंदेल, दीप्ति पांडे, विदिता हरपाल, माया नायक, हर्षिता, इच्छा तिवारी, मेरी बघेल, वंदना देवांगन, निर्जरा टांडी

बालक वर्ग :- नमन देवांगन, रोबिन, कबीर राठौर, मोहम्मद उमर, हुडको वालीबॉल क्लब एवं दुर्ग जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है l