विद्यार्थियों की समस्या हल करना हमारा पहला दायित्व-डाॅ. पल्टा , हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में कुलपति ने ली अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक
दुर्ग 18 अक्टूबर । विश्वविद्यालय से जुड़ा हर विद्यार्थियों की समस्या का हल करना हमारा पहला दायित्व हैं। हम सभी को इसी भावना के साथ कार्य करना चाहिए। ये सलाह हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने आज विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक में दी । डाॅ. पल्टा ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ सदैव सहयोगात्मक रवैया अपनाये। अनेक विद्यार्थी दुरस्थ अंचलों से अपने कार्य हेतु विश्वविद्यालय परिसर में आते हैं। कई विद्यार्थी कमजोर आर्थिक परिस्थितियों के कारण बार-बार विश्व विद्यालय आने में असमर्थ होते हैं अतः हमें प्राथमिकता के आधार पर विद्यार्थियों का कार्य संपादित करना होगा। डाॅ. पल्टा ने विद्यार्थियों से भी आग्रह किया कि वें अत्यंत आवश्यक होने पर ही विश्वविद्यालय परिसर में आवें, अन्यथा महाविद्यालय स्तर पर ही अपनी समस्याओं का निराकरण करें।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय का पाबंद होने संबंधी निर्देश देेते हुए डाॅ. पल्टा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अनावश्यक रूप से घूमने आने वाले तत्व पर नजर रखें। इसी संबंध में विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिदिन जिला पुलिस के जवान महिला एवं पुरुष संपूर्ण कार्य अवधि में अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहते हैं। डाॅ. पल्टा ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आव्हान किया कि विश्वविद्यालय आने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को इस बात के लिए सूचित करे कि अगामी दिसंबर माह की सेमेस्टर परीक्षा तथा सत्र 2022 की वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित होगी।
डाॅ. पल्टा ने विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर के कर्मचारियों को कार्य में गति लाने को कहा । बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डाॅ. सी. एल.देवांगन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल, एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी.अग्रवाल, सहायक कुलसचिव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, ए. आर. चौरे हिमांशु शेखर मंडावी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थें।