🔴रोहित शर्मा-युवराज सिंह की बराबरी की
सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 30 नवंबर। बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 12 गेंदें लीं. यह टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. यही नहीं मेन्स टी20 क्रिकेट में ये संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब की टीम ने अपना तीसरा मुकाबला 30 नवंबर (रविवार) को बंगाल के खिलाफ खेलने उतरी. हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में आयोजित एलीट ग्रुप-सी के इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. अभिषेक ने 11 छक्के और 7 चौके की मदद से 32 गेदों पर अपना शतक पूरा किया. अभिषेक ने कुल मिलाकर 52 गेंदों पर 148 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.
अभिषेक शर्मा की टी20 क्रिकेट में ये 8वीं सेंचुरी रही, जिसके लिए उन्होंने 157 इनिंग्स ली हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में अभिषेक अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में रोहित-अभिषेक से ज्यादा टी20 सेंचुरी सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (9) के नाम हैं.
अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंदों पर पूरा किया था अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. यह मेन्स टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. साथ ही किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. अभिषेक ने युवराज सिहं की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ी थी.
बता दें कि मेन्स T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने लगाया हुआ है. उन्होंने सितंबर 2023 में हांगझोऊ एशियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी. दूसरे नंबर पर भारत के आशुतोष शर्मा हैं, जिन्होंने रेलवे की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. आशुतोष की यह पारी 2023-24 सीजन के दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आई थी
अभिषेक शर्मा अब टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक अब श्रेयस अय्यर से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने फरवरी 2019 में मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 147 रन बनाए थे. तिलक वर्मा इस मामले में पहले नंबर पर हैं. तिलक ने नवंबर 2024 में हैदराबाद की ओर से मेघालय के विरुद्ध 151 रन बनाए थे.
पंजाब ने बनाया इतना बड़ा स्कोर
अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के दम पर पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 310 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में ऐसा पांचवां मौका है, जब किसी टीम ने एक मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर वडोदरा ने बनाया हुआ है. वडोदरा ने दिसंबर 2024 में सिक्किम के खिलाफ 5 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे.


