25 राज्य एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों के 1500 खिलाड़ी 312 मेडल जितने करेंगे प्रतिस्पर्धा, अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप कल से भिलाई में शुरू

25 राज्य एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों के 1500 खिलाड़ी 312 मेडल जितने करेंगे प्रतिस्पर्धा, अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप कल से भिलाई में शुरू


भिलाई नगर 22 सितंबर । दुर्ग पुलिस की मेजबानी में अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) 2024-2025 का आयोजन 23 से 27 सितंबर 2024 तक किया गया है। इस स्पर्धा का उद्घाटन प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा किया जाएगा । यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों भाग ले रही हैं जिसमें 1500 कोच एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कल पुलिस नियंत्रण कक्ष में ली गई पत्रवार्ता में बताया कि खेलों का आयोजन भिलाई के तीन अलग-अलग स्थानों में होना है। इस प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में आयोजित पावरलिफ्रिफ्टिंग (पुरूष/महिला) कुल 10 ईवेन्ट, वेटलिफ्रिप्टिंग (पुरुष/महिला) कुल 08 ईवेन्ट तथा योगा (पुरूष/महिला) के विभिन्न 05 ईवेन्टों के अलग-अलग आयु में भाग लेकर कुल 312 मेडलों के लिये प्रतिस्पर्धा करेगें, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 52 खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया जावेगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा गमचछा और गुलदस्ता देकर प्रतियोगिता में आ रहे मैनेजर / कोच एवं प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है तथा इनकी विभिन्न स्थानो में आवास व्यवस्था तथा भोजन के लिये जयंती स्टेडियम ग्राउण्ड में व्यवस्था की गई है। जबकि समापन समारोह 27 सितंबर को आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे।

कल पत्र वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, प्रथम वाहिनी के सेनानी राजेश कुकरेजा , 21 वी वाहिनी बालोद के सेनानी मोहम्मद इरफान खान, उप सेनानी प्रज्ञा मेश्राम, दुर्ग ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेद व्रत सिरमौर,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर उपस्थित थे।