150 किलोमीटर की दूरी तय कर 14 टन वजनी पाइप भिलाई से चुराए थे कबाड़ी ने, दो आरोपी धरे गए, मास्टरमाइंड अभी भी फरार, चार वाहन सहित 32 लाख का सामान जप्त
भिलाई नगर 8 अगस्त । 70 नग पानी के (डीआई के 9) पाईप की चोरी के दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर दिया गया है। चोरी की घटना का मास्टर माइंड बिलासपुर का कबाडी निकला। योजनाबद्ध तरीके से लेबर व माल वाहक ले जाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। फरार मास्टर माइंड कबाडी व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। तकरीबन 32 लाख का मशरूका बरामद ए.सी.सी.यु. व थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही में बरामद हुआ है।
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि घटनास्थल अहिवारा रोड बस स्टेण्ड कुम्हारी पानी टंकी के पास का निरीक्षण किया गया। अहिवारा रोड पर लगे सीसीटीवी का सुक्ष्मता से निरीक्षण करने पर संदेहास्पद कार व माल वाहक दिखाई दिया । जिसमें कार द्वारा घटनास्थल व कुम्हारी चौक का बार-बार चक्कर लगाया जा रहा था, जिसे चिन्हित कर इन वाहनों का आरटीओ से संक्षिप्त जानकारी मंगायी गयी व तकनीकी आधार पर विषलेशण करने पर घटना में शामिल होना पाया गया। तकनीकी आधार पर आरोपियों का पता लगाकर सिलतरा इंडस्ट्रीयल एरिया के पास घेराबंदी कर दो आरोपी ट्रक ड्रायवरों को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 26 जुलाई को वाहन मालिक जितेंद्र सिंह निवासी सिरगिटटी बिलासपुर से चार वाहन बुक किया गया। वाहन क्रमांक CG-10-C-8980 का ड्रायवर अमर सिंह CG-10-C-7285 का ड्रायवर सुरेश यादव, CG 10-C-9284 का ड्रायवर महावीर CG-10-R-0323 का ड्रायवर राजू श्रीवास द्वारा वाहन लेकर 26 जुलाई को रात 11:30 बजे सिलतरा रायपुर पहुंचे। वहां कबाडी छोटू पाण्डेय मिला । छोटू पांडे ने कार के पीछे-पीछे चलो हम लोग टोल प्लाजा कुम्हारी क्रॉस कर अहिवारा रोड की ओर मुड़ गये। वहां पानी टंकी के नीचे पहुंचने पर छोटू पाण्डेय द्वारा हमे रूकवाया गया। वहां मौजूद भोला जो कि लेबर लेकर आया था लेवरों द्वारा हमारे वाहनों में पानी के पाईप लोड करवाया गया, चोरी किये गये पाईप को लोड कर हम लोग छोटू पाण्डेय की नीले रंग की कार के पीछे-पीछे सिलतरा महिंद्रा चौक पहुंचे, वहां पर चोरी की पाईपों को चारो माल वाहक वाहनों से छोटू पाण्डेय द्वारा चौक के पास उतरवाया गया।
पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त चार 1109 माल वाहक CG-10-C-8980, CG-10-C-7285, CG-10-C-9284, CG-10-R-0323 व चोरी गयी 70 नग डीआई पाईप क्लास के 9 वजनी लगभग 14 टन पानी का पाईप बरामद किया गया। घटना के दो आरोपी गिरफ्तार किये गये चोरी की घटना का मुख्य आरोपी छोटू पाण्डेय जो कि बिलासपुर का रहने वाला है। पाईप को लोड करवाने वाला उसके मैनेजर भोला व आरोपी माल वाहक ड्रायवर राजू श्रीवास, महावीर व अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, ए.सी.सी.यु. से सउनि समित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविंद मिश्रा, एवन बंछोर, विक्रांत सिंह, दिलीप हरदे, राजकुमार सिंह, राकेश यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों अमर सिंह निषाद पिता रतिराम निषाद उम्र 28 साल पता ग्राम पौडी बंधूपारा बिलासपुर हाल ट्रांसपोर्ट नगर, परसदा थाना सिरगिटटी बिलासपुर, सुरेश कुमार यादव पिता शरद यादव उम्र 30 साल पता ग्राम पौड़ी महामाया पारा थाना चिल्हा बिलासपुर |