भिलाई नगर, 31 अगस्त। हुडको भिलाई निवासी कांकेर के राशन व्यवसायी की बेटी को नायब तहसीलदार और बेटे को एम्स में नौकरी लगाने का झांसा दे कातुलबोड दुर्ग और स्मृति नगर भिलाई के युवकों ने 15 लाख रूपये लिए। काफी समय बीतने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो व्यवसायी के दबाव बाद रूपये लौटाने चेक दिया जो कि अनादृत हो गया। जब आरोपी उस व्यवसायी को डरा धमका जान से मारने की धमकी देने लगे तो एसपी से शिकायत बाद सुपेला थाना पुलिस ने आरोपी श्रेयांस यादव (38 वर्ष) और अभिजीत सिंह (24 वर्ष) के खिलाफ धारा 34, 420 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
सुपेला थाना एएसआई तेजराम कँवर ने बताया कि निमाई देवनाथ पिता स्व. सतीश चन्द्र देवनाथ (60 वर्ष) निवासी एमआईजी 01/523 हुडको की पखान्जूर जिला कांकेर में पुस्तैनी घर और व्यवसाय है। हुडको में बेटों के पास रहने के दौरान उनके परीचित अभिषेक चक्रवर्ती (24 वर्ष) निवासी हरीनगर कातुलबोर्ड ने बताया कि उसका पडो़सी अभिजीत सिंह सरकारी नौकरी लगाता है, जिसके लिए रूपये लेता है। निकाई जब अभिजीत सिंह से मिला तो उसने अपने सहयोगी श्रेयांश यादव निवासी स्मृतिनगर से मिलवाया। निमाई के पुत्र और पुत्री को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख में सौदा हुआ। बड़ी पुत्री को नायब तहसीलदार एवं पुत्र को एम्स हास्पिटल में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी के लिए निमाई ने एफडी तोड़ और खेत बेच कर 15 लाख का इंतजाम किया और नगद श्रेयांश यादव और अभिजीत सिंह को दे दिया। 15 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के मध्य पूरी रकम नगद उन्हें दी गई। मार्च में निमाई को जानकारी मिली कि दोनों युवक फर्जी काम करते हैं और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ऐंठते है। उसने रूपये वापस मांगे तो वे बहाना बनाने लगे। निमाई ने परीचित अभिषेक चक्रवर्ती और उसके पापा आशीष चक्रवर्ती को श्रेयांश यादव के घर भेजा और रूपये वापस मांगे इस समय का विडियो भी उन्होंने चुपके से बनाया। काफी दबाव के बाद श्रेयांश यादव व अभिजीत सिंह ने 5-5 लाख के 3 चेक बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा जुनवानी का देते हुए कहा कि दो चेक अभी क्लियर होंगे बाकी एक जब कहेंगे तभी बैंक में पेश करना। 10 लाख तो निमाई को मिल गए लेकिन बचा 5 लाख आज तक नहीं आया। दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया और चेक बैंक से बाउंस हो गया। अभिजीत सिंह पर अभिषेक चक्रवर्ती ने दबाव बनाया तो निमाई को जान से मारने की धमकी दे आरोपियों ने कहा 5 लाख भूल जाओ। इस मामले में अपराध दर्ज कर सुपेला पुलिस तफ्तीश कर रही है।
युवती को नायब तहसीलदार और युवक एम्स की नौकरी लगाने 15 लाख झटके, एसपी से शिकायत बाद जुर्म दर्ज, मामला स्मृति नगर का