सेंट थॉमस महाविद्यालय में 15 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर आरंभ

सेंट थॉमस महाविद्यालय में 15 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर आरंभ


भिलाई नगर 03 अप्रैल । सेंट थॉमस महाविद्यालय में 15 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 1 अप्रैल, 2025 से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया|

इस शिविर में एनआईएस कोच अशोक गोंडाले द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं इसमें खिलाड़ियों को फुटबाल की विभिन्न बारीकियां एवं स्किल्स को सिखाते हुए उनके हुनर को तराशा जायेगा| यह शिविर 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया गया है।

जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाडियों को प्रशिक्षित किया जायेगा| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस एवं प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया| कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी कैलाश नारायण वर्मा, अन्य प्राध्यापकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे|