14 IAS का ट्रांसफर, रेणु, सुब्रत मंत्रालय के बाहर पोस्टिंग, डॉ. रोहित जनसंपर्क सचिव

14 IAS का ट्रांसफर, रेणु, सुब्रत मंत्रालय के बाहर पोस्टिंग, डॉ. रोहित जनसंपर्क सचिव


🔴 जितेंद्र यादव नांदगांव कलेक्टर

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 30 सितंबर। सीएस अमिताभ जैन के रिटायरमेंट के साथ ही मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस कड़ी में दो अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, और सुब्रत साहू की मंत्रालय के बाहर पोस्टिंग की गई है। यही नहीं, डॉ रोहित यादव को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है।

सीएम विष्णु देव साय ने नए सीएस विकास शील से चर्चा के बाद 14 आईएएस अफसरों की नई पद-स्थापना के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।

एसीएस श्रीमती रेणु पिल्ले को व्यापमं के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल का चेयरमैन बनाया गया है। उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के दायित्व से मुक्त किया गया है। यही नहीं, नए सीएस सुब्रत साहू को चेयरमैन प्रशासन अकादमी के पद पर पदस्थ करते हुए चेयरमैन राजस्व मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मौजूदा चेयरमैन टोपेश्वर वर्मा भी रिटायर हो गए हैं।

इसी तरह डॉ रोहित यादव को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है। उन्हें उर्जा सचिव के साथ सचिव पर्यटन संस्कृति के अलावा चेयरमैन सीएसपीडीसीएल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा जीएडी सचिव अविनाश चंपावत को धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वित्त सचिव मुकेश कुमार बसंल को सचिव विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके चलते मुख्यमंत्री के सचिव बासव राजू एस सचिव विमानन के प्रभार से मुक्त होंगे।

सचिव योजना अंकित आनंद को आवास एवं पर्यावरण सचिव के अलावा आईटी, वाणिज्यकर पंजीयन और पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव समाज कल्याण भुवनेश यादव को आर्थिक, सांख्यिकी और बीस सूत्रीय क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रजिस्टार कुलदीप शर्मा को एमडी वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रवि मित्तल को संचालक विमानन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पास आयुक्त जनसंपर्क और संवाद सीईओ का प्रभार यथावत रहेगा। संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. फरिहा आलम को संचालक खाद्य के साथ संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जिला पंचायत सीईओ रायगढ़ जितेंद्र यादव को कलेक्टर राजनांदगांव बनाया गया है। लोकेश कुमार उपसचिव को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभिजीत पठारे को जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है।