🔴16 राज्यों के 500 गतका खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम
सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 अक्टूबर। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर को न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सौजन्य से भिलाई में किया जा रहा है है। भिलाई में नेशनल गतका चैम्पियनशिप का होना हम सबके लिए खुशी और गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 में समपन्न होगी। इस राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में सभी राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी और 40 आफिशियल पंहच रहे है। हमें अत्यंत प्रसन्नता के साथ 13वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप 2025 (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) में आपकी उपस्थिति से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह उत्साहवर्धक आयोजन देश भर से आये विभिन्न पुरुष और महिला गतका खिलाड़ियों के स्वदेशी पारंपरिक मार्शल आर्ट कौशल के गहन मुकाबलों को देखने और उनका आनंद लेने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है। यह आम जनता, खेल प्रेमियों और शुरुआती लोगों के लिए इस कला के बारे में और अधिक जानने का एक सुनहरा अवसर होगा। न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों की राजधानी भिलाई में इस विशेष अवसर पर हमारे साथ शामिल हों।