सीजी न्यूज ऑनलाइन 15 अक्टूबर। दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्रों के लिए नई शिक्षा नीति-2020 के तहत दीक्षारंभ समारोह का आयोजन 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रखा गया है।
जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. ए. के. त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि ईजी. पी.के. निमोनकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रणाली निकम, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य एवं नव प्रवेशित छात्र उपस्थित रहें। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में नव प्रवेशित छात्रों को शिक्षा-दीक्षा के बारे में एवं नई शिक्षा नीति-2020 के तहत दीक्षारंभ समारोह के महत्व को स्पष्ट किया। मुख्य अतिथि ईजी. निमोनकर ने अपने बातों एवं विचारों से नव प्रवेशित छात्रों को हमारे राज्य के बारे में कई जानकारियां दी साथ-साथ विभिन्न उद्यम विकास की संभावनाओं से परिचय कराया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शकील असगर, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा दिया गया।