11वीं, 12वीं, सी. ए., सी. एस., सी. एम. ए. की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ : डॉक्टर संतोष राय

11वीं, 12वीं, सी. ए., सी. एस., सी. एम. ए. की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ : डॉक्टर संतोष राय


11वीं, 12वीं, सी. ए., सी. एस., सी. एम. ए. की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ : डॉक्टर संतोष राय

भिलाई नगर 26 जून । 11वीं, 12वीं कॉमर्स का आधार होता हैं। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि कॉमर्स में विगत 28 वर्षो से अव्वल परिणाम देने वाली संस्था के परिणाम निरंतर सर्वश्रेष्ठ रहे हैं।

डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छ.ग. की एक मात्र ऐसी कॉमर्स संस्था हैं जहां छात्रों को समय-समय पर सेमीनार, कैरियर मार्गदर्शन एवं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता हैं। डॉ. संतोष राय सर आगे बताते हैं कि आज के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। बस जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की। 11वीं, 12वीं के सभी विषय संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढाये जाते हैं। डॉ. संतोष राय  स्वंय आज भी 12 घंटे की मैराथन क्लास लेते हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की सशक्त टीम हैं एकॉउन्टस (डॉ. संतोष राय), इकोनॉमिक्स (डॉ. पीयूष जोशी), बिजनेस (सी. ए. प्रवीण बाफना ), मैथ्स (सी. ए. केतन ठक्कर), आई.पी. (डॉ. मिट्ठू मैडम ) द्वारा पढ़ाया जाता हैं।

डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि छ.ग. की एकमात्र ऐसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस., बी.कॉम., परसनाल्टी डेवलपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। वहीं संस्था में साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सके। यहां प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जी.डी.पी.आई. की तैयारी करायी जाती हैं। डॉ. संतोष राय का कहना हैं कि “प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वरन् सही दिशा में कठिन परिश्रम सफलता का आधार है।” संस्था आज कॉमर्स की बेहतर शिक्षा के लिए कटिबद्ध हैं।