माना जेल से फरार होकर दुकानों में चोरी करने वाला धरा गया अपचारी, बेनटेक्स आभूषण एवं मोबाइल फोन जप्त, कुम्हारी पुलिस ने की कार्यवाही
भिलाई नगर 14 जनवरी । दुकानो के अंदर घुसकर चाेरी करने वाले अपचारी आरोपी को कुमारी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से बेनटेक्स आभूषण एवं 2 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है।बअपचारी माना जेल से फरार होकर लुक छिप कर दुकानों में रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे।
कुम्हारी पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपक ज्वेलर्स बाजार चाैक गांधी चौक कुम्हारी, बाजार चौक खपरी रोड कुम्हारी एवं जलाराम माेबाइल दुकान से लगातार चाेरी होने की रिपोर्ट थाना कुम्हारी को प्राप्त हुई है। जिसमें उक्त चाेरी किये गये माल मशरूका एवं आरोपी की पतासाजी थाना कुम्हारी द्वारा शुरू की।
प्रभारी कुम्हारी थाना यूके वर्मा नहीं बताया कि मुखबीर से पता चलने पर माना जेल से भागे हुए अपचारी बालक अपने अन्य साथी के साथ टोल प्लाजा कुम्हारी के खंडहर युक्त दुकान में छिप कर दिन में दुकानो की रेकी कर चाेरी को अंजाम देते थे चाेरी किये गये मशरूका को आने जाने वाले वाहन ड्रायवर को बेचकर प्राप्त रकम को नशे एवं घुमने में खर्च करते थे । जिन्हे थाना कुम्हारी के टीम उनि सुधांशु बघेल, सउनि मानसिंह सोनवानी, सउनि अजय सिंह, प्र.आर. लखन लाल कतलम एवं पेट्रोलिंग स्टाप द्वारा आरोपी के कब्जे से कृत्रिम नकली आभूषण ज्वेलरी एवं माेबाइल जो दुकानो से चाेरी हुए थे, आरोपी के बताने पर उन्हे कब्जा पुलिस कर आरोपी को अपचारी बालक होने से बाल न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया।