*मतदान केंद्रों में भी लगेगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से होगा पालन, मतदान केंद्र में सैनिटाइजेशन की होगी सुविधा*

*मतदान केंद्रों में भी लगेगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम,  कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से होगा पालन,  मतदान केंद्र में सैनिटाइजेशन की होगी सुविधा*


मतदान केंद्रों में भी लगेगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम,  कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से होगा पालन,  मतदान केंद्र में सैनिटाइजेशन की होगी सुविधा

दुर्ग 16 दिसंबर । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर को दिए गए हैं। मतदान दलों के किट में भी सैनिटाइजर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में भी सैनिटाइजेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। कलेक्टर ने कहा कि आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल को लेकर जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीज भी मतदान कर सकते हैं इस संबंध में उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीई किट आदि की सुरक्षा के साथ ही मतदान करना होगा। कलेक्टर ने आज भिलाई नगरीय निकाय में  निरीक्षण भी किया तथा यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर

जिला पंचायत परिसर में आज निर्वाचन कार्य में नियुक्त कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना-अपना मत दिया। इस व्यवस्था को उन मतदाताओं द्वारा प्रयोग में लाया जाता है जो अपने क्षेत्र में मत डालने के लिए प्रत्यक्ष रूप में उपस्थित नही हो सकते है। ऐसी स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग इन मतदाताओं को डाक मतदान के माध्यम से मत डालने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस  पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे  यहां व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। जिसमें शांतिपूर्ण और व्यवस्थित प्रक्रिया से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है।