भिलाई-तीन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक के कागजात जांचने के बहाने डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई-तीन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक के कागजात जांचने के बहाने डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस



भिलाई नगर 31 अगस्त । भिलाई तीन के गौरव पथ पर आज दोपहर 3:00 बजे अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से डेढ़ लाख रुपए भरा बैग लेकर फरार हो गया । आरोपी ने दोनों ही मोटरसाइकिल सवारों को कागजात जांच के लिए रोका था । फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों ही प्रार्थी से पूछताछ की जा रही है एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास जारी है।
घटना दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है सिरसा गेट चौक से उमदा की ओर जाने वाली गौरव पथ पर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास ग्राम पंचायत बाजार अतरिया खैरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्ति में परमानंद पटेल पेशे से किसान एवं मथुरा प्रसाद पांडे पेशे से कुम्हार उरला रायपुर सरिया खरीदने के लिए गए हुए थे सौदा तय नहीं होने पर भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुणाल इंडस्ट्रीज जा रहे थे इसी दौरान दोपहर को करीबन 3:00 बजे के लगभग भिलाई 3 गौरव पथ सिरसा उम्दा रोड पर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रोक लिया एवं धमकाते हुए कागजात दिखाने के लिए कहा। कागजात देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में क्या रखा है पूछने पर पीछे बैठे मथुरा प्रसाद पांडे के द्वारा डेढ़ लाख रुपए भरा बैग अज्ञात को सौंप दिया बैग मिलते ही अज्ञात आरोपी अपने बाइक से रफूचक्कर हो गया । दोनों ही व्यक्ति कुछ समझ उनके साथ क्या हुआ समझ नहीं पाए । दोनों व्यक्तियों ने भिलाई-3 थाने पहुंचकर पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है फिलहाल घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है ।