*बिलासपुर में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराए, शंटर की लापरवाही पर गिरी गाज*

*बिलासपुर में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराए, शंटर की लापरवाही पर गिरी गाज*


बिलासपुर में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराए, शंटर की लापरवाही पर गिरी गाज

बिलासपुर, 14 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोन मुख्यालय बिलासपुर में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकरा गए। हालांकि हादसे में किसी तरह से जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन इसे गंभीर चूक मानते हुए रेलवे प्रशासन ने दोनों इंजन के शंटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर के आरआरआई केबिन के पास पिट लाइन में ट्रेन के दो इंजनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान पटरी बदलने के बाद दोनों इंजन के शंटर आपस में सही तालमेल नहीं बना पाए और पटरी बदलने के दौरान ही दोनों इंजन आपस में टकरा गए। दोनों इंजन काफी धीमी गति में थे और इससे किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अफसरों ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों इंजन के शंटरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।