बडी़ खबर – भाजपा पार्षद कार्यालय में तोड़फोड़, युवकों ने की जमकर मारपीट, एफआईआर दर्ज..
रायपुर, 13 दिसंबर। राजधानी में बदमाश युवको ने भाजपा पार्षद के कार्यालय पहुँच वहाँ बैठे सहायकों से जमकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की है।
मामले की जानकारी देते हुए देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि वार्ड क्र. 12 महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू के कार्यालय पहुँचकर आरोपी राहुल पांडे व उसके अन्य साथियों ने तोड़फोड़ करते हुए कार्यालय में मौजूद भगवान यादव सहित हेमलाल देवदास से जमकर मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत मिलते ही आरोपियो के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।