नगरी निकाय चुनाव ब्रेकिंग: मतदाता पहचान पर्चियां जारी कर सकेंगे राजनीतिक दल एवं अभ्यार्थी, जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश
दुर्ग 13 दिसंबर । नगरी निकाय चुनाव में अभ्यार्थी अथवा राजनीतिक दल मतदाताओं को दी जाने वाली “पहचान पर्चियां”राजनैतिक दल तथा अभ्यर्थी, मतदाताओं को इन जानकारी को देते हुए अशासकीय पहचान पर्चियां जारी कर सकते हैं ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने जारी आदेश में उल्लेखित किया है कि निर्वाचक नामावली में निर्वाचक का नाम, उसके पति/पिता का नाम, वार्ड क्रमांक, मतदान केन्द्र का क्रमांक, निर्वाचक नामावली भाग का अनुक्रमांक (यदि कोई हो) तथा निर्वाचक नामावली में उसका क्रमांक, मतदाता पहचान पर्ची सफेद कागज पर होनी चाहिए।
उस पर किसी भी अभ्यर्थी का नाम या उसके दल का नाम तथा निर्वाचन प्रतीक नहीं लिखा होना चाहिए।