छत्तीसगढ़ में 11 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में व्यापक बदलाव, चुरेन्द्र छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सचिव
रायपुर 29 अगस्त । प्रदेश में सरकार के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 11 अधिकारियों का कल देर रात्रि ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में सर्वाधिक बदलाव किया गया है जबकि गोविंद राम चुरेन्द्र को सचिव, छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार की जिम्मेदारी दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कल देर रात्रि जारी आदेश के तहत श्रीमती शहला निगार, भा.प्र.से.
(2001) सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है ।
गोविन्दराम चुरेन्द्र, भा.प्र.से. (2003), संयुक्त सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रसन्ना आर. भा.प्र.से. (2004), सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, कौशल विकास विभाग को केवल सचिव, कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।
डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, भा.प्र.से. (2006), सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, कौशल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।भूवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006), सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भूवनेश यादव, भा.प्र.से. द्वारा सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से सुश्री रीना बाबासाहेब कंगाले, भा.प्र.से. (2003), मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन केवल सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। शेष प्रभार यथावत् रहेगा ।

भीम सिंह, भा.प्र.से. (2008). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, वाणिज्यिक कर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, वाणिज्यिक कर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रीमती किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009), प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड), रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संजय अग्रवाल, भा.प्र.से. (2012), संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, लोक निर्माण एवं विमानन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुश्री संतन देवी जांगड़े, भा.प्र.से. (2016). उपायुक्त (राजस्व) कार्यालय संभागायुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर कलेक्टर, जिला रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है। सुखनाथ अहिरवार, भा.प्र.से. (2016), अपर कलेक्टर, जिला कोरिया को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर कलेक्टर, जिला कांकेर के पद पर पदस्थ करता है। भगवान सिंह उइके, भा.प्र.से. (2016), अपर कलेक्टर, जिला कबीरधाम को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर कलेक्टर, जिला कोरिया के पद पर पदस्थ किया गया है ।