*करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना का शिकार, बीएमसी को है दोनों के सुपर स्प्रेडर होने का डर*

*करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना का शिकार, बीएमसी को है दोनों के सुपर स्प्रेडर होने का डर*


करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना का शिकार, बीएमसी को है दोनों के सुपर स्प्रेडर होने का डर 

मुंबई, 13 दिसंबर। कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के प्रति लोगों में बढ़ती जा रही लापरवाही और सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को नजरअंदाज करना लोगों को भरी पड़ सकता है।

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा को कोरोन संक्रमण हो गया है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने करीना और अमृता के संपर्क में आए लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने का निर्देश दे दिया है। कथित तौर पर बॉलीवुड की यह दो बड़ी सुपरस्टार अभिनेत्रियों पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों के तहत एक तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं, ताकि कोरोना का संक्रमण न हो, वहीं दूसरी ओर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टियां करने में बिजी हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। माना जा रहा है कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ-साथ और भी कुछ एक्टर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। यह दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं, इसलिए बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराना शुरू कर दिया है, जो इन दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों अभिनेत्रियां सुपर स्प्रेडर बन सकती हैं, क्योंकि वे कई बॉलीवुड पार्टियों में शामिल हुई हैं। इन दोनों के साथ-साथ आज बॉलीवुड के कुछ और एक्टर्स और एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट आने वाली है और इसमें बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हो सकते हैं। विदित हो कि दो साल से कोरोना वायरस की मार झेल रही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान सहना पड़ा है। इस भारी नुकसान के बाद अब थिएटर्स खुल चुके हैं और बॉक्स ऑफिस ने राहत की सांस ली है हालांकि ओमिक्रॉन की वजह से फिर एक बार पूरी दुनिया कोरोना के चपेट में आ सकती है। ऐसे में सरकार की तरफ से हर मुमकिन कोशिश की जा रही हैं कि वह इस ओमिक्रॉन वैरिएंट और कोरोना के बढ़ते मरीजों की तदाद पर लगाम लगा सकें। अब कुछ एक्टर्स की लापरवाही का मुंबई के स्वास्थ्य पर क्या असर होगा यह तो वक्त ही बताएगा?