सीजी न्यूज आनलाईन, 7 मई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस पार्टी की राट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। राधिका खेड़ा के भाजपा में जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर निशाना साधते हुए खेड़ा से कई सवाल किया है।बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर डील हुई है तो कितने की डील हुई है ये राधिका खेड़ा बताएं?आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज पाटन पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला है। इस बीच बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राधिका खेड़ा के बीजेपी जॉइन करने पर सवाल खड़ा किया है। बघेल ने कहा कि अब यह बात राधिका खेड़ा ही बता सकती है कि आखिर डील तो हुई है और कितने की डील हुई है? इसके साथ ही बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कांग्रेस नेताओं को विलुप्त प्रजाति के बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मतदाताओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लगता है कि बीजेपी के नेताओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।गौरतलब हो कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में हुए राधिका खेड़ा के विवाद के बाद खेड़ा ने पार्टी को अपना इस्तीफा देते हुए कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया था। राधिका खेड़ा ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा था कि आखिर प्रियंका गांधी भूपेश बघेल का इतना पक्ष क्यों लेती है? राधिका ने आरोप लगाया था कि भूपेश बघेल आखिर प्रियंका गांधी को ऐसा क्या दे रहे हैं कि वह हमेशा उनके साथ आ जाती है। राधिका खेड़ा ने सीएम पद के दौरान हुए विवाद पर बघेल का साथ देने का आरोप प्रियंका गांधी पर लगाया था। इसके साथ ही बघेल और सचिन पायलट पर सुशील आनंद शुक्ला का समर्थन करने की बात भी कही थी।