मशीन खराबी के चलते हाउसिंग बोर्ड के दो बूथों में आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ मतदान 🟦 सुबह से लोगों में मतदान को लेकर उत्साह

मशीन खराबी के चलते हाउसिंग बोर्ड के दो बूथों में आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ मतदान 🟦 सुबह से लोगों में मतदान को लेकर उत्साह


भिलाई नगर, 7 मई। दुर्ग लोकसभा निर्वाचन में आज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शासकीय स्कूल के बूथ क्रमांक 163 व 164 में ईवीएम मशीन की खराबी के चलते लगभग आधे घंटे विलंब से वोटिंग शुरू हुई। अभी भी इन बूथों पर लंबी कतार देखी जा रही। आज सुबह मौसम की करवट देखते हुए लोग 7 बजे मतदान शुरू होते ही कतारबद्ध दिखाई दिए। मतदान को लेकर भारी जागरूकता दुर्ग जिले में देखी जा रही है।