भिलाई के सुपेला में बर्थ-डे पार्टी में देर रात जमकर मारपीट 🛑 पांच लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज 🛑 खूब चला लाठी डंडा, सिर फोड़ और फुड़वा कर दोनों‌ पक्ष पहुंचे थाना


सुपेला पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया जुर्म दर्ज

भिलाई नगर, 9 मई। कल रात सुपेला थाना क्षेत्र के परदेशी चौक पर जारी बर्थ-डे पार्टी में पुरानी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडे से एक-दूसरे को पीटता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। दोनों ही पक्ष के लोगों को चोट आई है। थाना पहुंचते ही पुलिस ने घायलों का सुपेला अस्पताल में मुलाहिजा करवाया है। दोनों ही पक्षों की काउंटर रिपोर्ट पर कुल 5 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आर्यन राय निवासी शंकरपारा दुर्गा मंदिर के पास सुपेला कक्षा दसवीं का छात्र है। वह रात में पंचराम मिरझा के घर के पास परदेशी चौक सुपेला बर्थडे पार्टी में पहुंचा था तभी वहां हुसैन खान एवं गुलाम खान आए और पुरानी रंजिश पर गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। गुलाम खान ने बांस के डंडे से आर्यन के सिर पर मारा। तभी बीच-बचाव करने आए आर्यन के दोस्त अंशु चौहान को हुसैन पकड़ हाथ मुक्का से पीटने लगा। अंशु के बांये कान के पास एवं हाथ में चोट आई है। इस बीच आर्यन का दोस्त निहाल टंडन भी लड़ाई में कूद पड़ा। उसकी पीठ एवं कलाई के पास चोट आई है। थाना पहुंचे नबी खान ने पुलिस को बताया कि वहपरदेशी चौक बघवा मंदिर के पास सुपेला मे रहता है। हुसैन और गुलाम खान उसके भाई हैं। अंशु चौहान, निहाल टंडन एवं आर्यन राय ने पार्टी में हुसैन और गुलाम पर हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट की है। हुसैन की दोनों आंख के भौंह, सिर तथा गुलाम के जबडे मे चोट आई है। बीच बचाव करने आई नईम बानों से आर्यन, अंशु और टंडन ने झूमाझटकी की जिससे उसके कपडे़ फट गए। घटना के बाद घायल पांचों को शासकीय अस्पताल सुपेला ले गये जहां से उनको बेहतर ईलाज हेतु दुर्ग शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है।