भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में पत्नी से परेशान युवक ने सात पेज का लेटर लिख कर ली खुदकुशी 🛑 पांच साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया 🛑 आज कोर्ट में तलाक के मुकदमे की थी पेशी


भिलाई नगर, 9 मई। दुर्ग जिले में 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मरने से पहले उसने 7 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। युवक अपनी पत्नी से विवाद के चलते काफी परेशान था। उसका तलाक का केस भी चल रहा था। 9 मई को उसकी पेशी थी। कोर्ट जाने से पहले ही वो फंदे पर झूल गया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सुमीत कुमार गिरी निवासी जागृति चौक कैंप-1 ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वर्ष 2019 में उनकी शादी हुई थी, उनके दो बच्चे हैं। बावजूद इसके उन दोनों के बीच नहीं बनी। वह अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर दूसरी जगह रहने लगी थी। सुमित जब उनसे मिलने जाता तो वो उसे बच्चों से मिलने नहीं देती थी। इससे वो मानसिक रूप से परेशान रहता था। आत्महत्या की सूचना मिलने पर छावनी पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज ही सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में उसके शव का पीएम किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सुमीत अंबिकापुर में एक निजी कंपनी में जॉब करता था। उसकी पत्नी भिलाई में जॉब करती है। सुमीत और उसकी पत्नी तीन साल से अलग रह रहे थे। दो साल पहले सुमीत ने अपनी पति से तलाक के लिए आवेदन किया था जबकि सुमीत की पत्नी उसे तलाक नहीं देना चाहती थी।